शारदीय नवरात्रि मे मां महामाया मंदिर में 31 हजार ज्योति कलश हो रही प्रज्वलित, नवरात्रि के प्रथम दिन रही श्रद्धालुओं की भीड
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर....आज महामाया मंदिर रतनपुर में घट स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत 22 सितंबर से हो गई है मां महामाया मंदिर मैं नवरात्रि के पहले दिन विशेष पूजा अर्चना के साथ 31000 मनोकामना ज्योति कलश।प्रज्वलित की गई शंतचडी रूद्र यज्ञ श्रीमद् देवी भागवत कथा माता सेवा प्रतियोगिता विभिन्न अनुष्ठान नवरात्रि के प्रथम दिन से ही चल रहे हैं
हजारों वर्ष प्राचीन आदिशक्ति श्री महामाया देवी मंदिर मैं शारदीय नवरात्रि आज से शुरू है 1 नवंबर तक चलेगी नवरात्रि पर मंदिर तक आकर्षक सजावट की गई है दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम की गई है
इसी के साथ 31000 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित की गई इसके साथ ही मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तशती पाठ श्री देवी भागवत व श्रीमद्भागवत पुराण का पाठ शतचंडी यज्ञ प्रवचन व माता सेवा गीत चल रहा है ,नवरात्रि के दौरान दैनिक पूजा सुबह 6:00 बजे प्रभात आरती व शाम 7:00 बजे से दुर्गा चालीसा अन्नपूर्णा स्त्रोतम विद्या वासिनी चालीसा के साथ महाआरती हो रही
नवरात्रि के सप्तमी के दिन दर्शन करने वालों के आवा गमन के लिए 50 बसो की व्यवस्था की गई है गई, माता के दर्शन करने में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था ना हो इसके लिए महामाया मंदिर ट्रस्ट के द्वारा समुचित व्यवस्था किया गया है
0 Comments