जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही सानो शौकत के साथ रतनपुर में मनाई गई

जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही सानो शौकत के साथ रतनपुर में मनाई गई

रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

Managing Editor- Manharan Kashyap 

 रतनपुर,,, मुस्लिम समुदाय के द्वारा अपने प्यारे नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइशी का दिन इस्लामी महीना 12 रबी उल अव्वल को मनाया जाता है,, हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जन्मदिन पर आज रतनपुर सहित पूरे क्षेत्र के मुसलमान सुबह से ही जन्मदिन के जश्न में डूबे हुए नजर आए,,,
 रतनपुर भेडीमुडा इमामबाड़ा से जुलूस निकालकर, आका की शान में नात पढ़ते हुए पुराना बस स्टैंड होते हुए महामाया चौक पहुंची,, वही रतनपुर करैहापारा से भी मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में,बड़े ही शानो शौकत के साथ जुलूस निकालकर महामाया चौक पहुंचे,, जहां पर सभी एक दूसरे से गले मिलकर, मिठाइयां खिलाते हुए ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी गई
 महामाया चौक पर आतिशबाजी के साथ  दोनों जुलूस एक महाजुलूस के रूप में सम्मिलित होकर, भीम चौक, बड़ी बाजार, नूतन चौक, हाई स्कूल, होते हुए पूरे नगर का गस्त करते हुए, मदारबाडा दरगाह पहुंची जहां पर फातिहाखानी कर, दरूदो सलाम पेश की गई, और देश प्रदेश की अमन चैन की दुआ मांगी गई इसी के साथ जुलूस का समापन हुआ,,,
 इस दौरान जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया, व जगह-जगह स्टाल लगाकर मिठाई, शरबत और लंगर बांटे गए और मुस्लिम भाई एक दूसरे को गले मिलकर ईद मिलादुन्नबी की बधाइयां देते हुए नजर आए वही इज्जत शाह दरगाह में आम लंगर में भी रतनपुर सहित आसपास के क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और लंगर में बैठकर खाना खाया  
 इस मौके पर मदीना मस्जिद के इमाम हाफिज  हुसैन साहब ने बताया कि इस्लामी महीना रबी उल अव्वल का चांद दिखने के बाद से ही हमारे हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन की खुशियां मनाना प्रारंभ हो जाता है 1 तारीख से लेकर 12 तारीख तक सभी मुसलमान अपने आका के पैदाइश के दिन को अपने-अपने तरीके से मनाना प्रारंभ कर देते हैं जिसमें रोज कुरान खानी, लंगर, व गली मोहल्लो में छोटे बच्चों के द्वारा रोज शाम को जुलूस निकालकर""""सरकार की आमद मरहबा""""***आका की आमद मरहबा*** """नारे तकबीर, नारे रिसालत""""" की सदाएं बुलंद करते हुए जुलूस निकालते हैं और आज 12 रबी उल अव्वल को मस्जिदों में मिलाद व विशेष नमाज अदा कर व शहर में आका की शान में जुलूस निकालकर उनके जन्मदिन की खुशियां मनाई जा रही है

Post a Comment

0 Comments