ग्राम पं चपोरा के खुटापारा में अधूरा सामुदायिक भवन बना परेशानी का कारण, ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर जनदर्शन
मनहरण कश्यप की रिपोर्ट
बिलासपुर, 23 सितम्बर 2025।
ग्राम पंचायत चपोरा के सूर्यमंशी मोहल्ला खुटापारा में पिछले तीन वर्षों से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन अधूरा पड़ा हुआ है। मोहल्लावासियों ने कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, यहां दो सामुदायिक भवनों का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन पूर्व सरपंच, वर्तमान सरपंच पति एवं उपसरपंच सहित सचिव और संबंधित ठेकेदार की लापरवाही के चलते भवन अधूरा छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस विषय को बार-बार अधिकारियों व कर्मचारियों के संज्ञान में लाने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
मोहल्लावासियों ने बताया कि जनपद पंचायत कोटा के अधिकारियों और तकनीकी सहायकों से लगातार संपर्क किया गया, लेकिन केवल "जाँच" का हवाला देकर मामले को टाल दिया गया। छह महीने बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है।
अधूरे भवन के कारण मोहल्ले में सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित करना मुश्किल हो गया है, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि 11 अगस्त 2025 को भी इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय को आवेदन प्रस्तुत किया गया था, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
मोहल्लावासियों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधूरे सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि आमजन को सुविधा मिल सके।
0 Comments