बिजली समस्या को लेकर बिजली विभाग के नितियों के खिलाफ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया धरना-प्रदर्शन

बिजली समस्या को लेकर बिजली विभाग के नितियों के खिलाफ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने किया धरना-प्रदर्शन
मनहरण कश्यप की रिपोर्ट 

बिलासपुर।शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बढ़ते बिजली बिल और बार-बार हो रही बिजली कटौती से आम जनता बेहद परेशान है। घर-गृहस्थी से लेकर व्यापार और उद्योग सभी पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर आज जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, जिला बिलासपुर इकाई ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
धरना स्थल पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। हाथों में तख्ती और बैनर लिए प्रदर्शनकारी “बिजली विभाग होश में आओ” और “जनता पर अत्याचार बंद करो” जैसे नारे लगाते हुए विरोध दर्ज करा रहे थे। पूरे कार्यक्रम का माहौल जनाक्रोश से भरा रहा।

पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि लगातार बढ़ते बिजली बिलों ने आम उपभोक्ताओं का जीना मुश्किल कर दिया है। जिस परिवार की आमदनी सीमित है, उन्हें अब बिजली बिल चुकाने के लिए जरूरी जरूरतों में कटौती करनी पड़ रही है। इसके साथ ही दिन-रात होने वाली बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। छोटे व्यापारी और दुकानदार बार-बार होने वाली कटौती से खासे प्रभावित हो रहे हैं, वहीं विद्यार्थी भी अंधेरे में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार और बिजली विभाग जनता की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं। बिजली व्यवस्था सुधारने का दावा तो किया जाता है लेकिन जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट है। जनता से वसूली लगातार बढ़ रही है, लेकिन सुविधाएं घट रही हैं।

धरना-प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने साफ कहा कि यदि विभाग और सरकार ने जल्द ही स्थिति पर सुधारात्मक कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अब जनता चुप बैठने वाली नहीं है और आने वाले दिनों में यह आवाज पूरे प्रदेश में गूंजेगी।

इस धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए और सबने एक स्वर में बिजली विभाग की नीतियों के खिलाफ विरोध जताया।

Post a Comment

0 Comments