वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत रतनपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी पायलट, कांग्रेसीयो ने विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गर्मजोशी से स्वागत।

वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत रतनपुर पहुंचे प्रदेश प्रभारी पायलट, कांग्रेसीयो ने  विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गर्मजोशी से स्वागत।


प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप GuruShishya News 

रतनपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का प्रदेश व्यापी सभा और यात्राओं का दौर जारी है रायगढ़ और कोरबा से तखतपुर मुंगेलीबेमेतरा की सभा के लिए जाते वक्त रतनपुर में भी रुके जहां स्थानीय कांग्रेस कमेटी के नेताओं द्वारा क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में गर्मजोशी से आतिशी स्वागत किया।
 सचिन पायलट के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता मौजूद रहे। ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश प्रभारी के स्वागत के पश्चात उद्बोधन हेतु उन्हें आमंत्रित किया जिसमें उन्होंने केंद्र की मौजूदा सरकार पर वोट चोरी कर सरकार बनाने का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि किस तरह से लोकतंत्र की हत्या कर आम लोगों के वोटों की चोरी की जा रही है जिस पर हमारे नेता राहुल गांधी जी लगातार सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ रहे इस पर हम सब को एकजुट होकर इस आंदोलन में शामिल होना है और इस लोकतंत्र संविधान विरोधी सरकार को जड़ से उठा कर फेकना है। सचिन पायलट को हस्ताक्षर अभियान के तहत 5000 फॉर्म जनता के हस्ताक्षर सहित सौंप गए जिसमें और कर गाड़ी छोड़ के नारे के साथ जनता ने अपनी आवाज बुलंद की सभा को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने भी संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने के लिए कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार के अराजक तथा जन विरोधी  नीतियों के साथ संघर्ष करते हुए वोट चोर गद्दी छोड़  आंदोलन को घर-घर तक पहुंचना है 
इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के कांग्रेस नेताओं के साथ रतनपुर ब्लाक के शीतल जायसवाल, कोटा ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित अरुण त्रिवेदी सुभाष अग्रवाल, मदन कहरा, पुष्पकांत कश्यप,सुनील अग्रवाल, अभिषेक मिश्र, रियाज अहमद खोखर, अंकित जायसवाल,सैफ,अविनाश, योगेश,राजा रवि रावत, शिवानंद,संजय, रॉकी, जितेन्द्र चंदेल, नीलिमा, पूर्णिमा, आशा, सुशीला,कोटा ब्लाक के आदित्य दीक्षित, कुलवंत सिंह, कान्हा गुप्ता, यासीन, आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments