रतनपुर प्रेस क्लब द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव एवं कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव
रतनपुर से मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट
बिलासपुर, 14 सितंबर। राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब रतनपुर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
समारोह की शुरुआत माँ महामाया देवी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा-अर्चना से हुई। उप मुख्यमंत्री और विधायक ने माता रानी का आशीर्वाद लेकर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
15 लाख की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रेस क्लब रतनपुर को भवन निर्माण हेतु 15 लाख रुपये देने की घोषणा की।
सम्मान और पुरस्कार वितरण
समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को श्रीफल, मोमेंटो और माता रानी की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने पुरस्कार प्रदान किए।
प्रथम पुरस्कार : ₹11,001/-
द्वितीय पुरस्कार : ₹7,001/-
तृतीय पुरस्कार : ₹5,001/-
डिप्टी सीएम का संबोधन
श्री अरुण साव ने रतनपुर प्रेस क्लब को लगातार चौथे वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह का आयोजन सामाजिक सरोकार और जन-जागरूकता का परिचायक है। उन्होंने इसे समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण बताया।
साथ ही उपस्थित बच्चों को प्रेरक उदाहरण देकर उनका उत्साह बढ़ाया।
0 Comments