कोनचरा हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग, ग्राम पंचायत ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोनचरा हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग, ग्राम पंचायत ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट 


बिलासपुर/जनपद पंचायत कोटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनचरा ने शासन से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोनचरा में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है। इस संबंध में सरपंच संतोषी मरावी के नेतृत्व में कलेक्टर बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में बताया गया कि शासकीय हाई स्कूल कोनचरा का शुभारंभ वर्ष 2011 में हुआ था। स्कूल को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी की स्वीकृति तो मिल गई, लेकिन अब तक विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है। इस कारण विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

ग्राम पंचायत ने कलेक्टर से मांग की है कि 15 दिनों के भीतर रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। अन्यथा ग्रामीण एवं पालकजन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

स्कूल में अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय के शिक्षक पद लंबे समय से रिक्त हैं। पंचायत ने यह चेतावनी भी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो शासन-प्रशासन इसकी पूरी जिम्मेदारी लेगा।

इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास अधूरा है, इसलिए बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए तत्काल नियुक्ति आवश्यक है।

Post a Comment

0 Comments