ग्राम ढोलमौहा में कीचड़ के बीच भी स्वच्छता की जिम्मेदारी निभा रही महिलाएँ
Managing Editor- Manharan Kashyap
कोटा। विकासखंड़ कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुरी के आश्रित ग्राम ढोलमौहा में कचरा इकट्ठा करने वाली महिलाओं को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव की गलियों और रास्तों में कीचड़ भरे होने के कारण उन्हें कचरा संग्रहण में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
इसके बावजूद भी ये महिलाएँ अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हट रही हैं। रोज़ाना घर-घर से कचरा इकट्ठा कर निर्धारित कचरा सेट तक पहुँचाती हैं और गांव की स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इन महिलाओं का यह समर्पण सराहनीय है, लेकिन अगर गांव की सड़कों की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था सही की जाए तो उनका काम और आसान हो सकेगा।
0 Comments