पोंडी़ सिल्ली मोड़ के पास मोटरसाइकिल से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब परिवहन करते आरोपी गिरफतार
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर.....मुखबीर से सुचना मिला कि दिनाँक 29/08/2025 को ग्राम सेमरा (चपोरा), का एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल में भारी मात्रा में ग्राम सिल्ली की ओर से कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिये लेकर जा रहा है कि सुचना पर रेड कार्यवाही हेतु टीम रवाना हुई थी जो कि ग्राम पोंड़ी सिल्ली मोंड के पास मोटर सायकल सवार व्यक्ति को रोककर तलाशी लेने पर मोटर सायकल चालक राजेन्द्र कुमार साहू निवासी सेमरा के पास से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 10,000 रूपये व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध धारा 34(2) आब. एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।आरोपी राजेन्द्र कुमार साहू पिता स्व. राममिलन साहू उम्र 45 वर्ष निवासी सेमरा (चपोरा) थाना रतनपुर जिला बिलासपुर।
0 Comments