मछुआरा समाज के तत्वावधान में 9 सितम्बर को महामाया मंदिर परिसर में जुटेंगे समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और आंचलिक प्रतिभाएँ - शिव मोहन बघेल

मछुआरा समाज के तत्वावधान में 9 सितम्बर को महामाया मंदिर परिसर में जुटेंगे समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और आंचलिक प्रतिभाएँ - शिव मोहन बघेल 

विशेष संवाददाता, रतनपुर मनहरण कश्यप 


रतनपुर/मछुआरा समाज रतनपुर के तत्वावधान में आगामी 9 सितम्बर, को महामाया मंदिर परिसर में “प्रदेश स्तरीय सामाजिक समरसता एवं सद्भावना सम्मेलन” का भव्य आयोजन होगा। यह सम्मेलन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसमें समाज की एकता, भाईचारा और जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न विचार-विमर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे।

आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य विषय भारतीय राजनीति में युवाओं का योगदान, नशा मुक्त भारत और मोबाइल का बढ़ता दुरुपयोग रहेंगे। वहीं समाज की आंचलिक प्रतिभाओं को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर स्वच्छता दीदी, मितानिन, आंगनबाड़ी सहायिका, नर्स, सफाई कार्यगार तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के वरिष्ठजनों एवं प्रतिष्ठित हस्तियों जिसमें पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, समाजसेवक, शैक्षिक एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्यजनों की आशिर्वाद प्राप्त हुआ है।

मछुआरा समाज (कहार, कहरा, ढीमर, कैवर्त, भोई, मल्लाह, नाविक, बिंद आदि) द्वारा आयोजित यह सम्मेलन न केवल सामाजिक समरसता का संदेश देगा, बल्कि नई पीढ़ी को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण की दिशा में भी प्रेरित करेगा।

Post a Comment

0 Comments