आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 89 गावों में लगेंगे शिविर ,आधार, आयुष्मान कार्ड जैसी शासकीय सेवाओं को मिलेगा लाभ

आदि कर्मयोगी अभियान के तहत 89 गावों में लगेंगे शिविर ,आधार, आयुष्मान कार्ड जैसी शासकीय सेवाओं को मिलेगा लाभ

Managing Editor- Manharan Kashyap 

बिलासपुर, 26 सितम्बर 2025/आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिले के विकासखण्ड कोटा के आदिवासी बाहुल्य 65 ग्रामों, बिल्हा के 11 ग्रामों एवं तखतपुर के 13 ग्रामों में निवासरत अनुसूचित जनजातियों के आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता एवं किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने हेतु चिन्हांकित क्लस्टर ग्रामों में 27 सितम्बर को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में हितग्राही अपना आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता एवं किसान क्रेडिट कार्ड बनावा सकते हैं।
विलेज एक्शन प्लान ग्रामों के मूलभूत सुविधाओं एवं सर्वांगिण विकास हेतु आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आदिवासी सामुदायों की मांग एवं आवश्यकता के अनुरूप आदिवासी समुदाय के सदस्यों, ग्राम पंचायत के सचिव, प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा जिला अधिकारियों के मार्गदर्शन में विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।
आदि सेवा केन्द्र की स्थापना आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्रामों के पंचायत भवन में एकल खिडकी प्रणाली के तहत् आदि सेवा केंन्द्र की स्थापना की गई है। जिसमें विभिन्न शासकीय सेवाएं जैसे आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड एवं किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि की सुविधा उपलब्ध रहेगी, एवं हितग्राही आवश्यक दस्तावेज भी प्राप्त कर सकेगे। आदि सेवा केन्द्र में समस्या या शिकायत दर्ज करने हेतु एक रजिस्टर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा संधारित किया जायेगा ग्रामवासियों की शिकायत या समस्या दर्ज हो सकेंगे।
आदिवासी समुदायों के शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक अवसर सामाजिक न्याय एवं अन्य क्षेत्रों में कल्याण एवं विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रारभ किये गये आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों हेतु संचालित योजनाओं/सेवाओं तथा प्रधानमंत्री जनमन योजना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान ने शामिल गतिविधियों का प्रचार प्रसार करते हुए योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु आदि कर्मयोगी अभियान चलाया जा रहा है। 

Post a Comment

0 Comments