बेलगहना वन परिक्षेत्र में अवैध वृक्ष कटाई पर बड़ी कार्रवाई 2आरोपी को भेजा गया जेल
संपादक -मनहरण कश्यप GuruShishya News
कोटा/बेलगहना - श्रीमान वन मंडल अधिकारी के निर्देशानुसार एवं उपवन मंडल अधिकारी के मार्गदर्शन में, परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर कक्ष क्रमांक 2471 एवं 2472 में अवैध वृक्ष कटाई के मामले में बड़ी कार्यवाही की गई।
कार्रवाई के दौरान वृक्षों की कटाई एवं अवैध परिवहन के प्रयोजन हेतु उपयोग की गई दो मोटरसाइकिलें (कीमत ₹1,20,000), 2 नग हाथ आरा, 1 नग बढ़ाई आरी बरामद की गई। साथ ही 4 वृक्षों से प्राप्त कुल 21 नग लठ्ठा एवं 1 नग बल्ली (1.792 घनमीटर) भी जब्त किए गए। इस अवैध कटाई से लगभग ₹97,161 की क्षति आकलित की गई है।
वन विभाग की टीम ने अपराध में संलिप्त दो आरोपियों –
1. धमेंद्र कुमार ध्रुव पिता संत राम ध्रुव, निवासी नेवसा
2. बुधराम बैगा पिता जोन्हू बैगा, निवासी थाना कोटा
को गिरफ्तार कर वन अधिनियम से संबंधित धाराओं के अंतर्गत माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी कोटा के समक्ष पेश किया। न्यायालय द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल दाखिल किया गया।
इस कार्रवाई में बेलगहना वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर शिवकुमार पैकरा, बीएफओ प्रमोद मिश्रा, पंकज साहू, संत कुमार वाकरें, सोमप्रकाश, जय सिंधु, सावन यादव एवं शैलेन्द्र पोरते का विशेष योगदान रहा।
0 Comments