रतनपुर बनिया पारा राधा कृष्ण मंदिर में भव्य भजन-कीर्तन का आयोजन
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पावन पर्व पर रतनपुर स्थित बनिया पारा राधा कृष्ण मंदिर में श्रद्धा और भक्ति भाव से भव्य भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और देर रात तक श्रीकृष्ण भक्ति में सराबोर होकर भजनों का रसपान करते रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित चंद्रशेखर दुबे एवं मंदिर के पुजारी बंटी महाराज द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इसके पश्चात स्थानीय कलाकारों एवं भजन मंडलियों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र, बाल लीलाओं एवं भक्तिमय रचनाओं की प्रस्तुति दी। भजनों की सुमधुर धुनों पर भक्तजन भावविभोर होकर झूम उठे।
मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा, पुष्पों एवं रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। राधा-कृष्ण के दरबार के दर्शन हेतु देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। अंत में आयोजन समिति की ओर से प्रसाद वितरण कर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया गया।
0 Comments