यादव समाज के द्वारा श्री कृष्ण जनामाष्टमी महोत्सव की विशाल शोभा यात्रा में शामिल हुए विधायक अटल श्रीवास्तव विधायक दिलीप लहरिया

यादव समाज के द्वारा श्री कृष्ण जनामाष्टमी महोत्सव की विशाल शोभा यात्रा में शामिल हुए विधायक अटल श्रीवास्तव विधायक दिलीप लहरिया
Managing Editor- Manharan Kashyap 

बिलासपुर दिनांक 16.08.2025- यादव समाज बिलासपुर द्वारा भगवान श्री कृष्ण जनमाष्टमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित लाल बहादुर शास्त्री स्कुल से प्रारंभ विशाल शोभा यात्रा का स्वागत विधायक अटल श्रीवास्तव विधायक दिलीप लहरिया पूर्व उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण अभयनारायण राय ने स्थानीय राघवेन्द्र राव सभा भवन के सामने मंच पर उपस्थित होकर किया एवं युवा कार्यकर्ताओ के आग्रह पर रैली में भाग लिया। 

विधायक अटल श्रीवास्तव ने यादव समाज की एकजुटता एवं अनुशासित रैली को लेकर बधाई दी भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव रैली को लेकर यह कामना कि की भगवान श्री कृष्ण का आर्शीवाद यादव समाज सहित पूरे बिलासपुर को मिलता रहे। इस अवसर पर विधायक दिलीप लहरिया ने भी समाज के आयोजको को भी अभूतपूर्व शोभायात्रा के आयोजन के लिए बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments