राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय लालखदान महमंद में गूंजा “वंदे मातरम”
प्रधान संपादक – मनहरण कश्यप की रिपोर्ट
बिलासपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय, बिलासपुर के लालखदान महमंद में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि NCP प्रदेश अध्यक्ष श्री निलेश विश्वास ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान के साथ “वंदे मातरम” के जयघोष से वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।
कार्यक्रम में बच्चों ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष श्री निलेश विश्वास ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं प्रगति के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर केंशट, अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद अमीन, जिलाध्यक्ष हिमांशु राज, सचिव राहुल लालवानी, महामंत्री मनोज, ब्लॉक अध्यक्ष एवं कोटा विधानसभा प्रभारी अय्यूब मेमन, युवा विंग पदाधिकारी, महिला मोर्चा की प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य, पार्टी कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
0 Comments