वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध सागौन चिरान जब्त, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर/वन मंडलाधिकारी बिलासपुर को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर उपवनमंडलाधिकारी द्वारा तलाशी वारंट जारी किया गया। इसके तहत बिलासपुर वन मंडल की उड़नदस्ता टीम को करहीकछार निवासी मनीष कुमार कुर्रे (पिता - राधेलाल कुर्रे, उम्र 30 वर्ष) के घर की तलाशी लेने के निर्देश दिए गए। साथ ही उपवनमंडलाधिकारी कोटा एवं परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देशों के परिपालन में मंगलवार शाम लगभग 5 बजे, उड़नदस्ता टीम ने उपवनमंडलाधिकारी कोटा के मार्गदर्शन और बेलगहना परिक्षेत्र के कर्मचारियों के सहयोग से करहीकछार स्थित आरोपी के निवास में तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी के दौरान 118 नग सागौन चिरान एवं 12 नग साल चिरान कुल 130 नग लकड़ी बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹1,01,658 आंकी गई है। जब्त की गई लकड़ी को विक्रय डिपो कोटा भेजा गया है।
अभियुक्त मनीष कुमार कुर्रे को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे बुधवार को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
0 Comments