रतनपुर मेलनाडीह में प्रतिभा सम्मान एवं आंचलिक कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

रतनपुर मेलनाडीह में प्रतिभा सम्मान एवं आंचलिक कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर। मेलनाडीह के वरिष्ठ साहित्यकार रामेश्वर सांडिल्य के निवास पर उनके स्व. पिता आनंद सिंह एवं माता इतवारा बाई की स्मृति में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रतिभा सम्मान एवं आंचलिक कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र कुमार वर्मा थे, अध्यक्षता काशीराम साहू ने की तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. दीनदयाल यादव और बृजेश श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन से किया गया।

कवि सम्मेलन का आगाज़ जनकराम साहू की सरस्वती वंदना व छत्तीसगढ़ी गीत से हुआ। युवा कवि रविंद्र सोनी ने भावपूर्ण कविता प्रस्तुत की। रामानंद यादव ने समसामयिक कविता से श्रोताओं को बांधे रखा। आयोजक रामेश्वर सांडिल्य ने भगवान श्रीकृष्ण पर रचना सुनाई, वहीं डॉ. दीनदयाल यादव ने चुटीली रचनाओं से उपस्थित जनों को गुदगुदाया। ग़ज़लकार बृजेश श्रीवास्तव ने बहन पर कविता सुनाकर कार्यक्रम की सराहना की। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राजेंद्र वर्मा ने गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कवि दिनेश पांडेय ने भगवान गणेश पर रचना प्रस्तुत की, जबकि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित काशीराम साहू की छत्तीसगढ़ी रचनाओं पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं।

प्रतिभा सम्मान समारोह में सर्वप्रथम वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. दीनदयाल यादव को हाल ही में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त होने पर शाल, श्रीफल, मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 65% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ₹1000 नगद, मेडल, प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे। अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए रामेश्वर सांडिल्य को साधुवाद दिया। अंत में आभार प्रदर्शन भी उन्होंने ही किया।

Post a Comment

0 Comments