रतनपुर बूढ़ा महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, कोटा विधायक ने जलाभिषेक कर भक्तों को बांटे प्रसाद
प्रधान संपादक -मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट
रतनपुर। सावन मास के अंतिम सोमवार को रतनपुर स्थित ऐतिहासिक बूढ़ा महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भोर से ही भक्त शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए मंदिर पहुंचने लगे।
इस अवसर पर कोटा विधायक ने स्वयंभू शिवलिंग पर जल अर्पित कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं को विधायक द्वारा फल-मिठाई एवं प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में शीतल जायसवाल, सुभाष अग्रवाल, पार्षद सुनील अग्रवाल, अर्चना संतोष सोनी, संजय जायसवाल, रवि रावत, पुष्पकांत कश्यप, पूर्णिमा वैष्णव सहित कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
0 Comments