रविवार को खुंटाघाट जलाशय से सिंचाई हेतु छोड़ा गया पानी, हजारों किसानों को होगा लाभ

रविवार को खुंटाघाट जलाशय से सिंचाई हेतु छोड़ा गया पानी, हजारों किसानों को होगा लाभ
Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर/कृषि कार्यों में तेजी लाने और किसानों को सिंचाई जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज 3 अगस्त को खूंटाघाट जलाशय के गेट खोल दिए गए। जिला प्रशासन के निर्देश पर बाई तट मुख्य नहर से 100 क्यूसेक और दाई तट मुख्य नहर से 50 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे क्षेत्र के हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, जो खरीफ की फसलों की बुवाई और बढ़वार में मदद करेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललिता संतोष कश्यप, जिला पंचायत सदस्य रजनी मरकाम व दामोदर कांत, कोटा जनपद अध्यक्ष, रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप, बिनु निराला, शिव मोहन बघेल, हंस राम सोनी, रविंद्र, गुलशन सुमन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सिंचाई व्यवस्था और तकनीकी निगरानी हेतु एसडीओ डी.डी. दीवान, कार्यपालन अभियंता मधुचंद्रा, इंजीनियर राकेश सोनी तथा अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे।
इससे पहले 1 अगस्त को कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के मंथन सभागार में जल उपयोगिता समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें खूंटाघाट जलाशय के गेट खोलने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिले के सभी प्रमुख जलाशयों में जलभराव की स्थिति, सिंचाई की योजना, खरीफ सीजन की तैयारियों, खाद-बीज की उपलब्धता और वितरण की समीक्षा की गई थी।

Post a Comment

0 Comments