खंड स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में शासकीय उ मा विद्यालय मिट्ठूनवागांव प्रथम स्थान पर

खंड स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में शासकीय उ मा विद्यालय मिट्ठूनवागांव प्रथम स्थान पर

प्रबंध संपादक -मनहरण कश्यप की रिपोर्ट 

कोटा। प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूकता लाने हेतु "सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा" विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन, गृह विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय सहयोग तथा प्राधिकरण के तत्वावधान में खंड स्तर पर संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग, तेज रफ्तार से वाहन न चलाना, शराब सेवन कर वाहन न चलाना, मोबाइल पर बातचीत से बचाव तथा सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी दुर्गेश साहू, सेवानिवृत्त अधिकारी फूलचंद अग्रहरि, समाजसेवी सूरज साहू, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद मिश्रा, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या जायसवाल, श्रीमती दीपिका रोस किंडो, प्राचार्य श्रीमती आभा जैन (शास. उ.मा.वि. पीपरतराई), पीएम श्री सेजेस डी.के.पी. स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार दिग्रस्कर, देवेंद्र कुमार ठाकुर, ब्लॉक नोडल संजय रजक एवं मार्गदर्शक शिक्षक सुशील कुमार पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप नगद पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

प्रथम स्थान – शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिट्ठूनवागांव (₹2500/-)

द्वितीय स्थान – पीएम श्री सेजेस डी.के.पी. स्कूल अंग्रेजी माध्यम (₹2000/-)

तृतीय स्थान – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा (₹1500/-)


दूरस्थ आदिवासी अंचल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिट्ठूनवागांव के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा से सभी का ध्यान आकर्षित किया। विद्यालय के प्राचार्य एस.के. पैकरा एवं शिक्षक-कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों से यहाँ का बोर्ड परीक्षा परिणाम 100% रहा है।

बाल वैज्ञानिकों की उपलब्धियां

विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब में विद्यार्थी विभिन्न प्रोजेक्ट निर्माण सीख रहे हैं, जिनका चयन इंस्पायर अवार्ड मानक, पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं अन्य राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए हुआ है। विशेष बात यह है कि अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी भी यहां आकर प्रोजेक्ट निर्माण की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

पूर्व में भी मिट्ठूनवागांव के विद्यार्थियों ने गुरु तुझे सलाम, इको क्लब एवं प्रश्न मंच जैसे आयोजनों में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को वाकपटुता, आत्मविश्वास एवं सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक बनाते हुए उन्हें भविष्य में बेहतर नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करने में सार्थक सिद्ध हुई।

Post a Comment

0 Comments