आरक्षक संवर्ग की लिखित परीक्षा 14 सितम्बर को,व्यापम की वेबसाईट में ऑनलाइन आवेदन 27 अगस्त तक
Managing Editor- Manharan Kashyap
बिलासपुर, 8 अगस्त 2025/जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग में सीधी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 14 सितम्बर 2025 को संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर की जायेगी। व्यापम द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की सूची अपनी वेबसाईट में अपलोड कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं चयन समिति के अध्यक्ष श्री रजनेश सिंह ने बताया कि व्यापम की वेबसाईट में पंजीयन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो चुकी है। लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों को व्यापम की वेबसाईट के लिंक में जाकर प्रोफाईल आईडी के माध्यम से पंजीयन करना व लिखित परीक्षा केन्द्र हेतु जिले का चयन करना होगा और आवेदन को सफलता पूर्वक सबमिट करना होगा। इसके बाद ही व्यापम पंजीयन नम्बर एवं रोल नम्बर पर अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु ऑनलाईन से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। जिस पात्र अभ्यर्थी द्वारा व्यापम वेबसाईट में पंजीयन नहीं किया जायेगा वे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित हो जाएंगे। व्यापम की वेबसाईट पर पंजीयन उपरांत ऑनलाईन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त को शाम 5 बजे निर्धारित किया गया है। परीक्षा रविवार दिनांक 14 सितम्बर को पूर्वान्ह में दो घण्टे का होगा। प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 8 सितम्बर रखी गई है। विस्तत जानकारी के लिए व्यापम की वेबसाईट का अवलोकन किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि नवम्बर 2024 से जनवरी 2025 तक दूसरी वाहिनी, छसबल सकरी स्थित भर्ती केन्द्र में जिला बिलासपुर सहित कोरबा, मुंगेली एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिलों के लिए आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित किया गया था। इस प्रक्रिया के अगले क्रम में व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित किया जा रहा है।
0 Comments