सियान चेतना जागरूकता कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों में जगाया गया नई उमंग और नया जोश
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर..... वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे सियान चेतना जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान व रतनपुर पुलिस द्वारा थाना रतनपुर के सॉधीपारा रतनपुर व करैहापारा रतनपुर में रखा गया । सियान चेतना जागरूकता कार्यक्रम कर कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर हाल-चाल जानकर पुलिसिंग व लोगों में शांति, सुरक्षा व्यवस्था हेतु राय ली गई तथा वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनके बीच में केक काटकर मिठाई बॉटी गई। वरिष्ठ नागरिकों द्वारा इस तरह के कार्यक्रम करते रहने व पुलिस को लोगों के बीच आकर मिलते रहने का आग्रह किया । कार्यक्रम में लोगों में नई उमंग ओर जोश देखने को मिला।उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान रतनपुर पुलिस स्टाफ तथा बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।
0 Comments