“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत शा. पू. मा. शाला पहंदा में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत शा. पू. मा. शाला पहंदा में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
Managing Editor- Manharan Kashyap 

कोटा / वि खं कोटा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पहंदा में “एक पेड़ माँ के नाम” पावन अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा. श्री निरंजन सिंह पैकरा जी (जिला पंचायत सदस्य, बिलासपुर एवं सभापति वन समिति, बिलासपुर) उपस्थित रहे। उनके साथ विशेष रूप से श्री प्रदीप कुमार कश्यप जी (महा मंत्री, मंडल बेलगहना, भाजपा), श्री गोविंद यादव जी, श्री मोतीराम भानू जी (सरपंच, पहंदा) और शाला के प्रधानाध्यापक श्री सुखराम गंधर्व जी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में श्री संजय रजक (CSC कोंचरा), शिक्षक चंद्रपाल पैकरा जी, बसंत पाटले जी (रोजगार सहायक, पहंदा) तथा ग्राम के नागरिक श्री कलम सिंह, रमेश कुमार कुर्रे, संतोष कुमार कुर्रे एवं अन्य ग्रामीणों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम का उद्देश्य मातृभक्ति एवं पर्यावरण संरक्षण को एक सूत्र में बाँधना था। सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने अपने हाथों से पौधे रोपे तथा उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments