रतनपुर नगर पालिका भवन स्थानांतरण पर विवाद: कांग्रेसजनों का विरोध तेज, विधायक को सौंपा ज्ञापन

रतनपुर नगर पालिका भवन स्थानांतरण पर विवाद: कांग्रेसजनों का विरोध तेज, विधायक को सौंपा ज्ञापन
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

Managing Editor- Manharan Kashyap 

 रतनपुर.....पालिका भवन के स्थानांतरण को लेकर रतनपुर में राजनीतिक गर्मी बढ़ती जा रही है। वर्षों से नगर के केंद्र में स्थित इस भवन को अब शहर के बाहरी क्षेत्र, वार्ड क्रमांक 15 मेडरापारा में स्थानांतरित किया जा रहा है, जिस पर आम नागरिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है।

इस स्थानांतरण को लेकर शहरवासियों में रोष है, क्योंकि नई जगह पर आवागमन की सुविधा सीमित है, जिससे खासकर वृद्ध, गरीब और दूरदराज के नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।


ज्ञापन में यह मांग की गई है कि नया भवन उसी स्थान पर बने जहाँ पहले से कार्यालय संचालित हो रहा है, ताकि आमजन को कोई असुविधा न हो। विधायक अटल श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि—

"यह जनता से जुड़ा गंभीर मुद्दा है। इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। आने वाले बुधवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिलकर विरोध दर्ज कराएगा।"


वहीं, शहर के नागरिकों ने भी विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनसुविधा को प्राथमिकता देने की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह का एकतरफा निर्णय न केवल लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है, बल्कि आम जनता की उपेक्षा भी करता है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस विरोध और ज्ञापन के बाद क्या रुख अपनाता है।

यह मुद्दा आने वाले समय में राजनीतिक गर्मी और बढ़ा सकता है।

Post a Comment

0 Comments