हरेली पर्व कबड्डी प्रतियोगिता का ख़िताब सेमरा ने जीता
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर......छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली पर्व परआयोजित एक दिवसीय कबड्डी (पुरुष )प्रतियोगिता का ख़िताब सेमरा ने कुवारीमुडा कोटा को हराकर जीता इस सबंध मे जानकारी देते हुवे एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया की ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब एंव समस्त ग्रामवासी खेलगॉव नवा गॉव के मेजबानी मे हरेली पर्व पर आयोजित स्व. देववती साहू (पूर्व सरपंच )व स्व. कामिनी जायसवाल की स्मृति मे एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का ख़िताब सेमरा ने जीता इस प्रतियोगिता का यह तृतीय वर्ष था पानी टंकी खेल मैदान मे आयोजित प्रतियोगिता मे 54 टीमों ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता नाक आउट नियम से खेला गया कबड्डी प्रतियोगिता कराने का मुख्य उद्देश्य गॉव मे छिपी हुवी प्रतिभा को सामने लाना है व युवाओं को खेल से जोड़कर नशे से दूर रखना है प्रतियोगिता के उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि अश्वनी विष्णु सिदार सरपंच ग्राम पंचायत खेलगांव,उपसरपंच डॉक्टर संतोष साहू,शुश्री सुक्रिता पोर्ते सरपंच ग्राम पंचायत खैरा,श्रीमती सावित्री श्याम सुंदर राज ग्राम पंचायत खैरा ने भगवान की प्रतिमा मे पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभआरम्भ किया कबड्डी प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रही टीम सेमरा को 5000 रु व ट्रॉफी स्व. देववती साहू (पूर्व सरपंच ) की स्मृति मे सूर्या साहू व स्व. राजकुमारी साहू की स्मृति मे भागवत साहू द्वारा द्वितीय पुरुष्कार टीम कुंवारीमुड़ा कोटा को 3000 रु व ट्रॉफी स्व. रत्नादेवी साहू की स्मृति मे डॉ.संतोष साहू उपसरपंच द्वारा,तृतीय पुरुष्कार टीम बछालीखुर्द को 2000 रु व ट्रॉफी स्व.कामिनी जायसवाल की स्मृति मे डॉ. सूर्यप्रकाश जायसवाल द्वारा व चतुर्थ पुरुस्कार टीम खेलगॉव नवागॉव को 1500 रु व ट्रॉफी स्व. घनश्याम मरावी (पूर्व सरपंच ) स्मृति मे शैल जगत (स्वास्थ्य विभाग ) द्वारा सभी इनाम की ट्रॉफी शेख वली उल्लाह हेल्थ एंड वेल्थ मैनेजर रतनपुर द्वारा प्रदत था।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि शेख वली उल्लाह, नरेन्द्र जायसवाल, गुलाब सिंह श्याम, दुर्गा साहू, व ईश्वर श्याम के हाथो इनाम वितरण किया गया मंच संचालन अमर सिंह श्याम व देवानन्द मानिकपुरी ने किया मैच के निर्णायक शिव कुमार कैवर्त, नन्द कुमार ध्रुव, द्रोण जायसवाल व विजेंद्र पटेल ने मैच कराया मैच मे कमेंट्री भारत सिंह राज (पटवारी ), पीतांबर पोर्ते, नन्द कुमार नेताम, दीपक जायसवाल, राजकुमार राज ने किया प्रतियोगिता को सफल बनाने मे विष्णु सिदार सरपंच प्रतिनिधि,परमानंद जायसवाल,विक्की जायसवाल गोविंदा जायसवाल,रोहित साहू,विकास जायसवाल,देवा नन्द मानिकपुरी,अजित श्याम,अजय श्याम,संजय मरावी, कमल निर्मलकर, महेन्द्र पोर्ते,आदि का विशेष सहयोग रहा
0 Comments