प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशन में संगठन सृजन अभियान की बैठक रतनपुर में संपन्न
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर....प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु नए शीरे से संगठन में बदलाव तेज कर दिया है, संगठन सृजन अभियान के तहत प्रदेश के हर जिले एवं ब्लॉक में प्रभारी नियुक्त कर मंडल, सेक्टर एवं बूथ के गठन हेतु बैठक आयोजित की जा रही है । इसी तारमतय में आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (शहर) की बैठक कोटा विधानसभा विधायक अटल श्रीवास्तव की उपस्थिति में एवं ब्लॉक प्रभारी सिबली मेराज ख़ान द्वारा आहूत की गई जिसमे रतनपुर ब्लॉक के बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष एवं जोन अध्यक्ष सहित पार्षदगण,पदाधिकारीगण उपस्थित रहे, ज्ञात हो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ द्वारा जोन को मंडल बनाया जा रहा है एवं संगठन में विस्तार भी किया जा रहा है ।
बैठक को संबोधित करते हुए कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने बताया कि बूथ, सेक्टर एवं जोन ही हमारी मजबूती है जिससे पार्टी मजबूत होती है, हमे नए लोगो को पार्टी से जोड़ना है एवं युवा,बुजुर्ग,महिला सहित सभी वर्ग की भागीदारी भी रखनी है । ब्लॉक प्रभारी सिबली मेराज ख़ान ने बताया की संगठन के दिशानिर्देश का पालन करते हुए हमे यह पुनर्गठन हर बूथ में जाकर बैठक कर तय करना है, कार्य करने वाले लोगो को पूरा मौका दिया जाएगा ताकि बूथ से लेकर प्रदेश तक पार्टी को मजबूती मिल सके
उक्त बैठक में विधायक अटल श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रभारी सिबली मेराज ख़ान,सिद्धांशु मिश्रा,सुभाष अग्रवाल, नीरज जायसवाल,संजय जायसवाल,राम रतन भारद्वाज, शीतल जायसवाल,मिलन मरावी,शिवा पांडेय,पार्षद पुष्पकांत कश्यप,शोभा दूबे,अर्चना सोनी,सुनील अग्रवाल,पूर्णिमा वैष्णव,राजा रावत,रवि रावत,रियाज खोखर,वादिर ख़ान,संजय कोशले, यासिन अली,सरोज कौशिक, रॉकी अनुरागी,मिर्ज़ा रफीक बेग,कुलदीप दूबे ,संतोष सोनी,कृष्णा डगर्रजी,राम निहोरा कमलसेन,सुलेमान क़ुरैशी,धनी राम पाव,हरीश बेलदार,शैलेंद्र सिंह, योगेश राज,अमरीका राजपूत,सुशीला मानिकपुरी,अमरीका,सुषमा राजपूत, शिवकली,बिना राजपूत,अमित दुबे,राजेंद्र पाल,कृष्णकुमार थवाइत,शिव ताम्रकार, जगदीश डगरजी,पालेन्द्र कोशले,मनबोध दास,सुरेश कौशिक,जितेंद्र अनुरागी,लक्ष्मी दयाल यादव,उमा प्रसाद मधुकर, दशरथ सूर्यवंशी,
0 Comments