मितानिन दीदियों का सम्मान वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद अर्चना संतोष सोनी ने किया सम्मान

मितानिन दीदियों का सम्मान वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद अर्चना संतोष सोनी ने किया सम्मान
 रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट

Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर.....वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद अर्चना संतोष सोनी द्वारा  सावन का तीसरा सोमवार को राधा कृष्ण मंदिर, बनिया पारा परिसर में मितानिन दीदियों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मितानिन बहनों को सुहाग का सामान एवं ताजे फल भेंट कर उनका आदरपूर्वक सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पार्षद अर्चना सोनी ने कहा कि मितानिन दीदियां समाज की रीढ़ हैं, जो निःस्वार्थ भाव से स्वास्थ्य सेवाओं और जनजागरूकता के लिए कार्य करती हैं। उन्होंने मितानिनों की मेहनत और सेवा भावना की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि उनकी हर जरूरत और समस्या के समाधान के लिए वार्ड स्तर से हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
सम्मान समारोह में विशेष रूप से शिवानी सोनी, रत्न सोनी, रेखा सोनी, वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद मनोज पाटले,मोनू ठाकुर, स्मृति गोपाल सहित विभिन्न वार्डों की मितानिन दीदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य मितानिन बहनों को सामाजिक स्तर पर सम्मानित करना और उनके योगदान को मान्यता देना रहा।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों एवं मितानिनों को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया। सम्मान पाकर मितानिन बहनों के चेहरे पर खुशी और गर्व की झलक साफ देखी जा सकती थी।

Post a Comment

0 Comments