श्रावण मास का पहला सोमवार: रतनपुर के बूढ़ा महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

श्रावण मास का पहला सोमवार: रतनपुर के बूढ़ा महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर/ श्रावण मास का पहला सोमवार एक पावन अवसर है, जो न केवल धार्मिक अनुष्ठानों तक सीमित है, बल्कि भारतीय संस्कृति, पर्यावरण और जन-जन की आस्था से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। यह दिन भगवान शिव की आराधना को समर्पित होता है, और इसे पूरे देशभर में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है।

सोमवार सुबह 8 बजे से ही रतनपुर स्थित ऐतिहासिक बूढ़ा महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दूर से कांवड़ यात्री पैदल यात्रा कर भगवान शिव के इस प्राचीन मंदिर में जल अर्पित करने पहुंचते हैं। मान्यता है कि यहां स्थित स्वयंभू शिवलिंग पर श्रावण मास में जल चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

श्रावण मास के हर सोमवार को मंदिर में भक्तों की भीड़ आम बात है, लेकिन आज पहला सोमवार होने के कारण विशेष उत्साह देखने को मिला। पूजा-अर्चना के साथ मंदिर परिसर 'बोल बम' और 'हर-हर महादेव' के जयघोष से गूंज उठा।

धार्मिक दृष्टिकोण के साथ-साथ यह पर्व सामाजिक और पर्यावरणीय संदेश भी देता है—जहां वर्षा ऋतु में धरती हरी-भरी होती है, वहीं जनमानस अपने भीतर भक्ति और संयम का भाव जगाता है।

Post a Comment

0 Comments