कबीर कुटी कोटसागर कोटा में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व संत, महंत एवं गुरु जनों का किया गया सम्मान
Managing Editor- Manharan Kashyap
करगीरोड कोटा --स्थानीय कबीर कुटी कोटसागर में प्रतिवर्षानुसार गुरु पूर्णिमा पर्व अत्यंत गरिमापूर्ण वातावरण में मनाया गया। प्रातः काल कबीर कुटी के अध्यक्ष रविप्रकाश मानिकपुरी, ब्लाक अध्यक्ष भरतदास मानिकपुरी एवं महंत सुखमदास साहेब द्वारा संयुक्त रूप से दीप ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। इसके पश्चात् पदाधिकारियों ने उपस्थित संत, महंत एवं गुरुओं का श्रीफल एवं गमछा भेंटकर सम्मानित किये और गुरु पूर्णिमा की महत्ता पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। दोपहर में महंत सुखमदास साहेब एवं दीवान सुमिरन दास साहेब द्वारा सात्विक चौका आरती कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें एक जोड़ी वर वधू का चौका आरती पद्धति से विवाह सम्पन्न किया गया जिनका उपस्थित संत महंतों ने फूल बरसाकर आशीर्वाद दिए। चौका आरती कार्यक्रम में भजन गायक बोधीदास , बलमदास, मुन्नादास एवं तबला वादक संतोष दास ने सुंदर चौका आरती भजन प्रस्तुत किए।संध्या समय भोजन भंडारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें लगभग 150 लोगों ने भोजन ग्रहण किए। इस कार्यक्रम को सफल करने में कबीर कुटी के अध्यक्ष रविप्रकाश मानिकपुरी, ब्लाक अध्यक्ष भरतदास मानिकपुरी, जिला उपाध्यक्ष शंभूदास मानिकपुरी,खुरदुर कमेटी के अध्यक्ष विष्णु दास मानिकपुरी, सदस्य सेकूदास मानिकपुरी,प्रकाशदास मानिकपुरी आदि का विशेष योगदान रहा।इस अवसर पर नगर एवं आसपास के श्याम दास, रामदास, मनोजदास, महेंद्रदास, विकासदास, प्रवीणदास,सुखदास श्रीमती शांति देवी, दीपिका देवी, शीलादेवी ,उषा देवी,
सरिता,गुलाबा,साक्षी, नंदनी, गायत्री ,भागमती, सरोज आदि के साथ ही वर वधू पक्ष के परिजन उपस्थित रहे।
0 Comments