एक युद्ध नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान के तहत से थाना रतनपुर पुलिस व नगर पालिका के द्वारा ग्राम ओछिनापारा रतनपुर में कराया गया जागरूकता कार्यक्रम
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
Managing Editor- Manharan Kashyap
रतनपुर.....एक युद्ध नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान में नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देकर लोगों को किया गया जागरूक दिनाँक 01/07/2025 को थाना रतनपुर पुलिस व नगर पालिका के द्वारा संयुक्त रूप से नशे के विरूद्ध “एक युद्ध नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान” कार्यक्रम ग्राम ओछिनापारा में रखा गया । जिसमें ग्राम ओछिनापारा रतनपुर के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को नशे से समाज पर पड़ रहे दुष्प्रभावों के बारे में बताकर व नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर उपस्थित लोगों को नशा न करने व नशें से दुर रहने के लिये आग्रह किया गया।
उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे, पार्षद घनश्याम कमलसेन अन्य जनप्रतिनिधी, गणमान्य नागरिक व थाना रतनपुर पुलिस स्टाफ उपस्थित थे।
0 Comments