अयान ख्वाजा ने इंडिया ओपन नेशनल 2025 में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में गोल्ड जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन
Managing Editor- Manharan Kashyap
रायपुर/देहरादून, जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ के होनहार शूटर अयान ख्वाजा ने ऑल इंडिया ओपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। अयान ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक अर्जित किए और राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का परचम लहराया।
अयान ख्वाजा रायपुर के सड्डू स्थित अविनाश कैपिटल होम के निवासी हैं। उनके पिता श्री अफरोज ख्वाजा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण आयोग से जुड़े हुए हैं। देहरादून में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर के सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच अयान ने अपने अद्भुत निशानेबाज़ी कौशल से बाज़ी मारी।
इस सफलता के पीछे भिलाई के प्रसिद्ध शूटिंग कोच नीरज निखिल साइमन का विशेष योगदान रहा। महज दो माह के सीमित प्रशिक्षण में उन्होंने अयान को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया। यह लगातार तीसरी बार है जब कोच नीरज निखिल साइमन के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।
🎯 खेल भावना और कड़ी मेहनत की मिसाल
अयान की यह जीत न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। यह सफलता राज्य में निशानेबाज़ी जैसे खेलों को नया प्रोत्साहन देगी और युवा प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगी।
0 Comments