चकरभाठा में पुरानी रंजिश के कारण दहशत में जी रहा एक परिवार, बिलासपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की लगाईं गुहार

चकरभाठा में पुरानी रंजिश के कारण दहशत में जी रहा एक परिवार, बिलासपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की लगाईं गुहार 


बिलासपुर/आज शनिवार की शाम 5 बजे प्रार्थी गोपाल प्रसाद पाल पता वार्ड 6 नगर पालिका बोदरी चकरभाठा से मिली जानकारी अनुसार 
प्रार्थी ने अपनी मां और पत्नी के साथ आज एसपी कार्यालय बिलासपुर पहुंच कर शिकायत कि है कि 
उनके घर के पास रहने वाले 
लक्ष्मीनारायण यादव, राहुल यादव व उसके दामाद दीपक यादव के खिलाफ एफ०आई० दर्ज करने बाबत
प्रार्थी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि मैं गोपाल प्रसाद पाल पिता स्व० विशाल पाल उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नं0-6 नगर पालिका बोदरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर का निवासी हु। यह कि लक्ष्मीनारायण यादव, राहुल यादव व उनके दामाद दीपक यादव के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर कल शाम व आज सुबह मेरे घर के अंदर घुसकर जान से मारने की नियत से हमला करने आये थे। लक्ष्मीनारायण यादव, राहुल यादव के द्वारा धमकी दी जा रही है कि अगर हमारे खिलाफ किये गये एफ०आई०आर० को वापस नहीं लोगे तो तुम व तुम्हारे परिवार के लोगो को जान से मार देंगे यह कहते हुए राहुल यादव के द्वारा हाथ में रखे टांगी से मेरी माँ के ऊपर हमला किया जिसके कारण अपने आपको बचाने के लिए पीछे हटी तो टांगी दीवाल पर पड़ी और जैसे ही मेरी माँ अपने आपको बचाकर भाग रही थी तो दीपक यादव के द्वारा हाथ में रखे तब्बल से हमला किया तब अपने आपको बचाकर मेरी माँ कमरे के अंदर घुस गयी इसके बाद लक्ष्मीनारायण यादव के द्वारा टांगी लेकर आंगन के बाहर घुमते हुए बोल रहा था कि अगर हम लोगो के खिलाफ किये गये केस को वापस नही लोगे तो तुम सभी लोगो को काटकर फेंक देगें कहकर धमकाते हुए वापरत चले गये । उनके उक्त कृत्य से मैं व मेरा परिवार बहुत डरे सहमे है अगर उनके ऊपर तत्काल कानूनी कार्यवाही नही की जाती है तो मेरे व मेरे परिवार को जान माल की नुकसान होने की पूर्ण संभावना है। इस बात की सूचना मेरे द्वारा डायल 112 में फोन कर व थाना चकरभाठा में जाकर दिया।
परन्तु इन अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय पुलिस द्वारा  आपसी समझाइश कर मेरे व मेरे परिवार को धमका चमकाकर वापस भेज दिया जाता है। उनके घर की महिलाएं झूठे केश में फसाने की धमकी देती है इन सभी घटनाओ से आरोपीगणो के हौसला इस कदर बुलंद है कि आरोपीगण अपने व अपने परिवार के साथ टांगी तब्बल, सब्बल, हसिया लेकर सुबह शाम, रात किसी भी समय घर के अदर घुस जाते है जिस कारण से मै व मेरा परिवार व छोटे-छोटे बच्च डरे सहमे रहते है। उनके द्वारा घर में घुसकर छत पर पत्थर से तोड़फोड़ करते हुए व हाथ में रखे टांगी, तलवार लेकर धमकाते चमकाले का विडियो अपने मोबाईल में भी रिकार्ड करके रखा हु 
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि लक्ष्मीनारायण यादव राहुल यादव एवं उसके दामाद दीपक यादव के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कठोर से कठोर दण्डात्मक कार्यवाही करने एवं हमारी जान माल की रक्षा किए जाने की दया करें।

Post a Comment

0 Comments