लाखों रुपए के ठगी करने वाले नगर पालिका परिषद रतनपुर के कर्मचारी के प्रति रतनपुर थाने में की गई शिकायत
रतनपुर से मनहरण कश्यप के रिपोर्ट
रतनपुर / प्रार्थी ने रतनपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया कि मैं लव जायसवाल पिता सीताराम जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी बेलतरा जो ट्रांसपोर्ट का काम करता हूं 4 /12/2024 को नगर पालिका रतनपुर में बिल्डिंग बनाने के परमिशन हेतु आवेदन जमा करने गया। तो वहां के कर्मचारी पप्पू निर्मलकर को आवेदन दिया तो उसने हमें हिसाब लगाकर बताया कि हमें चार लाख रुपए के लगभग का अलग-अलग रसीद लगेगा, आप मुझे उक्त रकम दे दीजिए मैं आपका नगर पालिका रतनपुर के परमिशन का सारा काम कर दूंगा। तो प्रार्थी ने दिसंबर माह के 13 तारीख के लगभग में पप्पू निर्मलकर मोबाइल नंबर 7999 481946 को रतनपुर में सीताराम होटल के सामने 1,50,000 एक लाख पचास हजार रुपए नगद शीतल जायसवाल के सामने दिया।जिस पर रसीद मै लाकर दे रहा हूं बोल गया ।फिर 19/ 12 /2024 को प्रार्थी को फोन कर 2,10,000 दो लाख दस हजार रुपए मांगा तो प्रार्थी ने कार्तिक पारकर के साथ नगर पालिका रतनपुर में जाकर दिया। इस समय रसीद मांगा तो थोड़ी देर में दे रहा हूं बोला फिर नहीं दिया और बोला की दोनों रसीद एक साथ दे रहा हूं। जब फोन करके रसीद की मांग करने पर पहले तो चुनाव का हवाला देकर टालता रहा फिर जब चुनाव संपन्न हो गया ,तब काम करवाने और रसीद की मांग करने पर फिर से टालता रहा। फिर 29/ 3/2024 को 22,000 रुपए फोन पे कराया। फिर जब रसीद की मांग की गई तो आज कल करता रहा ।जब नगर पालिका रतनपुर में पता किया तो पता चला कि कोई पैसा जमा नहीं किया हैं। बाद में फोन उठाना बंद कर दिया तब हमें पता चला कि पैसा नगर पालिका में जमा न करके खुद ही गबन कर लिया है। प्रार्थी ने थाना प्रभारी रतनपुर को लिखित आवेदन देकर नगर पालिका रतनपुर के कर्मचारी पप्पू निर्मलकर पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
अब देखना ये होगा कि रतनपुर पुलिस लाखों रुपए के धोखाधड़ी व ठगी करने वाले नगर पालिका परिषद रतनपुर के कर्मचारी पर क्या कार्यवाही करती है।
0 Comments