रतनपुर करैहापारा राशन दुकान में अनियमितता व दुर्व्यवहार, हितग्राहियों ने SDM कोटा से शिकायत करने की तैयारी

रतनपुर करैहापारा राशन दुकान में अनियमितता व दुर्व्यवहार, हितग्राहियों ने SDM कोटा से शिकायत करने की तैयारी
रतनपुर से मनहरण कश्यप के रिपोर्ट 

रतनपुर, कोटा:    रतनपुर के करैहापारा वार्ड क्रमांक 13,14 स्थित शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान के संचालक पर हितग्राहियों ने दुर्व्यवहार और गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें समय पर राशन नहीं दिया जाता, बार बार घुमाई जाती है और संचालक द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है।
इस मामले को लेकर हितग्राही लामबंद हो गए हैं और कोटा SDM कार्यालय में लिखित शिकायत देने की तैयारी कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि संचालक को तत्काल हटाकर नए ईमानदार व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी जाए, ताकि उन्हें नियमित और सही मात्रा में राशन मिल सके।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments