शाला प्रवेशोत्सव में डाइट प्राचार्य टीम सहित पहुंचे जमुनाही तिलकडीह स्कूल।

शाला प्रवेशोत्सव में डाइट प्राचार्य टीम सहित पहुंचे जमुनाही तिलकडीह स्कूल।

 रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट 

Managing Editor- Manharan Kashyap 

 रतनपुर.....कहते हैं कुछ नया शुरू करने से पहले यदि बड़ों का आशीर्वाद मिल जाए तो परिणाम सुखद होते हैं। 

ऐसे ही सुखद आशीर्वाद प्राप्त हुआ समग्र शिक्षा जमुनाही तिलकडीह को पेंड्रा डाइट प्राचार्य जेपी पुष्पा सर की ओर से। शिक्षा सत्र का शुभारंभ एवं प्रवेशोत्सव उत्सव कार्यक्रम का आयोजन समग्र शिक्षा तिलकडीह में किया गया था, जहां नव प्रवेशित बच्चों को खुशनुमा वातावरण, भय मुक्त माहौल और सरकारी सुविधाओं को प्रदान करना था।


कोटा विकास खंड के अंतर्गत यह विद्यालय 365 दिन संचालित और आवासीय विद्यालय के लिए जाना जाता है।

शासन के मंशानुरूप सरकारी सुविधाओं और नन्हें -नौनिहालों को भयमुक्त वातावरण निर्मित करने शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित करने निर्देशित है ,
खुशियां उस समय दोगुनी हो गई,जब डाइट पेंड्रा के प्राचार्य जे पी पुष्प अपनी टीम सहित तिलक डीह स्कूल पधारे।

यह कार्यक्रम शाला परिसर में आयोजित था, जिसमें मां सरस्वती के पूजन -अर्चन  के साथ शुभारंभ किया गया।

संकुल की शिक्षिकाओं के द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुति पश्चात  मंचाशीन अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया।
नवांगतुक नन्हें नौनिहालों को अक्षत -टीका लगाकर,पुष्पाहार  पहना कर व मुंह मीठा करवाकर पाठ्य-पुस्तक प्रदान कर  प्रति वर्ष की भांति शाला प्रवेशोत्सव के पंरपरा का निर्वहन किया गया।


शिक्षा विभाग की महती योजना "जादुई पिटारा" का प्रदर्शन आकर्षक अंदाज में डाइट पेंड्रा के छात्रों व छात्राध्यापकों के द्वारा शाला परिसर में किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने तन्मयता, तल्लीनता व प्रसन्नता के सहभागिता दी।
खेल आधारित नवाचार  ने बच्चों और पधारे जन-मानस का मन मोह लिया।

रिमझिम बारिश की फुहारें व बच्चों की हंसी की किलकारियां वातावरण को सम्मोहित कर रहीं थीं।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य पोड़ी श्रीमती सीमा पांडे ने किया।
इस गरिमामय समारोह में संकुल समन्वयक पोड़ी श्री सुखदेव  पांडेय, संकुल समन्वयक मोहदा कमल सोनी प्रधान पाठक माध्यमिक शाला मोहदा श्रीमती नंदनी चौबे,सहायक शिक्षक इंदिरा पैंकरा ने अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता दी। 

वही जनमानस से सरपंच अश्वनी सिदार ग्राम रोजगार सहायक रामेश्वर नेताम, विधायक प्रतिनिधि सुनील यादव समस्त पंचगंण,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, स्व-सहायता समूह , गांव के प्रबुद्ध जन इस कार्यक्रम  के साक्ष्य रहे।

डायट प्राचार्य की ओर से नव शिक्षा सत्र के लिए नन्हे नौनिहालों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य श्रीमती सीमा पांडे की ओर से बधाई एवं राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम की ओर से कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं डाइड प्राचार्यका टीम सहित पधारने के लिए आत्मीय आभार व्यक्त किया गया।

शाला के आकर्षक बाल संग्रहालय, पौष्टिक  किचन गार्डन ,और सौंदर्यीकरण से प्रभावित होकर प्राचार्य डाइट पेंड्रा  ने उत्कृष्ट शिक्षक बलदाऊ सिंह  श्याम के बच्चों को उपहार स्वरूप FLN कार्ड किट, उत्कृष्ट शिक्षकों का वार्षिक कैलेंडर एवं एक हजार नगद राशि उपहार स्वरूप भेंट  की गई।अंत में रिमझिम फुहारों के साथ स्वल्पाहार ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।प्राचार्य पेंड्रा डाइट जेपी पुष्प सर के आशीर्वचन के साथ इस कार्यक्रम का गरिमामय समापन हुआ।कार्यक्रम समापन के पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्राचार्य डाइट जेपी पुष्प सर को डायरी , पेन  भेंट स्वरूप शाला परिवार की ओर से दी गई

Post a Comment

0 Comments