CM छ ग ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर संक्षिप्त चर्चा की।
यहां प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल हूं। बैठक में हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास योजनाओं, नक्सलवाद के अंत और बस्तर समेत अन्य क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए राज्य सरकार की नीतियों को प्रस्तुत किया जा रहा है।साथ ही राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक अवसरों की संभावनाओं पर भी चर्चा हो रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में सुरक्षा और विकास को प्राथमिकता देते हुए राज्य को प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
छत्तीसगढ़, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा, यही हमारा संकल्प है।
भारत मंडपम में माननीय प्रधानमंत्री जी से मुलाकात के दौरान आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम. के. स्टालिन उपस्थित थे।
0 Comments