ग्राम नगोई में प्रधानमंत्री के "मन की बात" की 122वीं कड़ी को लोगों ने सुना

ग्राम नगोई में प्रधानमंत्री के मन की बात की 122वीं कड़ी को लोगों ने सुना
Managing Editor- Manharan Kashyap 

कोटा/रविवार सुबह 11:00 बजे शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना गया। तो वहीं विकासखंड कोटा के ग्राम पंचायत नगोई में भी प्रधानमंत्री के मन की बात की 122वीं कड़ी को लोगों ने सुना। यह कड़ी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहले मन की बात की कड़ी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 122वीं कड़ी में आतंकवाद का जिक्र किया. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने के लिए देशवासियों की सराहना की. साथ ही कहा कि हमारा संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है। पीएम मोदी ने ‘मन की बात' को संबोधित करते हुए कहा, "आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है और संकल्पबद्ध है।हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना है.।‘उन्होने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है. जिस शुद्धता के साथ, जिस सटीकता के साथ, हमारी सेनाओं ने सीमा पार के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया है, वह अद्भुत है.।"इस अवसर पर मुख्य रूप से बेलगहना भाजपा मंडल पूर्व अध्यक्ष राजेश कश्यप, पूर्व महामंत्री निरंजन सिंह पैकरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments