इलाहाबाद से शिवरीनारायण जा रही बस सवार महिला की ग्राम सोढाखुर्द में हुआ प्रसव जच्चा बच्चा स्वस्थ
कोटा बेलगहना/ इलाहाबाद से शिवरीनारायण जा रही बस सवार महिला की बस में ही अत्यधिक प्रसव पीड़ा बढ़ जाने पर केंदा -बिलासपुर मुख्य मार्ग के ग्राम सोढा खुर्द के पास बस क्रमांक UP72 AT 0006 को रुकवा कर महिला को बस से उतारकर रोड किनारे स्थित एक घर के परछी में ही कपड़ों की घेरा लगातार सुरक्षित प्रसव कराया गया। ततपश्चात बाइक एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केंदा ले जाया गया। जहां जच्चा बच्चा दोनों स्वास्थ्य है।
मिली जानकारी अनुसार महिला अपने पति के साथ काम करने इलाहाबाद गई थी, जहां से वापस शिवरीनारायण जा रही थी कि ग्राम सोढाखुर्दा के पास अचानक प्रसव पीड़ा तेज होने पर बस को रोकवाकर प्रसव कराई गई। जिन्होंने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। वही ग्राम सोढाखुर्दा के मितानिन दीदी लगनी बाई सिस्टर अनीता एवं गांव की अन्य महिलाओ की विशेष सहयोग रही। जिन्होंने तत्काल पहुंचकर अपना फ़र्ज़ निभाई है।
0 Comments