ग्राम भरवीडीह में आकाशी बिजली गिरने से एक बालक की मौके पर ही मौत, दूसरे गंभीर रूप से घायल
रतनपुर:- रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरवीडीह मे शनिवार की शाम आकाशी बिजली की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय योगेश यादव पिता कालीचरण यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा 14 वर्षीय कुलदीप साहू पिता चंद्रशेखर साहू गंभीर रूप से घायल हो गया, और कुलदीप साहू ग्राम हरदी तखतपुर से अपने मामा के यहां गर्मी की छुट्टी मनाने आया था। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार लगभग 3:00 बजे करीब गांव में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई और इसी दौरान योगेश और कुलदीप आम पेड़ के पास आम खाने गए थे ।तेज गर्जना के साथ अचानक आकाशी बिजली गिर गई जिसने दोनों बच्चे को अपने चपेट में ले लिया । आकाशी बिजली इतनी भयानक थी कि योगेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप बुरी तरह झुलस गया । ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
0 Comments