ग्राम पंचायत उपका के उपसरपंच हर शनिवार को लगाएंगे जनदर्शन, लोगों की समस्याएं होंगी दूर

ग्राम पंचायत उपका के उपसरपंच हर शनिवार को लगाएंगे जनदर्शन, लोगों की समस्याएं होंगी दूर 

Managing Editor- Manharan Kashyap 

कोटा ---- विकासखंड कोटा के ग्राम पंचायत उपका में उपसरपंच कन्हैया लाल यादव के द्वारा जिले में चल रहे साप्ताहिक जनदर्शन के तर्ज पर अपने ग्राम पंचायत उपका में भी हर शनिवार को जनदर्शन लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने जनदर्शन का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और उनको लाभान्वित करना है। कभी-कभी ग्रामीण जन जानकारी के अभाव में शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से वंचित हो जाते हैं। या फिर कभी योजना के संबंध जानकारी होने के बावजूद संबंधित पंचायत प्रतिनिधि या पंचायत कर्मी या पंचायत से संबंधित विशेष व्यक्तियों से सही  वक्त पर मुलाकात नहीं होने से भी महत्वपूर्ण योजनाओं से वंचित होना पड़ जाता है। उन्होंने अपने पंचायत की आम जनों की हर समस्याओं को सुलझाने तथा शासन की हर योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से अपने पंचायत में प्रत्येक शनिवार को जनदर्शन लगाने की निर्णय ली है। उन्होंने इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव ,रोजगार सहायक, आवास मित्र, गांव की मितानिन दीदी, कृषि मित्र तथा  हल्का पटवारी को भी पत्र प्रेषित कर प्रत्येक शनिवार को सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक उपस्थित रहने हेतु अपील की है। ताकि आम जनों की प्रत्येक समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही किया जा सके। ग्राम पंचायत उपका के उपसरपंच कन्हैया लाल यादव जो अपने पंचायत में सप्ताहिक जनदर्शन लगाने जा रहे हैं इस तरह की सभी पंचायतों में भी जनदर्शन लगना चाहिए, साथ ही साथ विधायक को भी जनदर्शन लगाना चाहिए ताकि आम जनों की समस्याओं का समाधान सरल व सुगमता से किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments