ग्राम पंचायत रानीबछाली पहुंची प्रवासी पक्षी , ग्रामीण पक्षियों के सुरक्षा पर देते हैं विशेष ध्यान
मनहरण कश्यप की खास रिपोर्ट
बिलासपुर/ विकासखंड कोटा के ग्राम पंचायत रानीबछाली में दुर्लभ प्रजाति के प्रवासी पक्षी की झुंड देखते ही बन रही है। यहां लगभग हजारों की संख्याओं में ऐतिहासिक तालाब रानी सागर के आसपास पेड़ों पर अपना बसेरा किए हुए हैं।
ग्रामीण बसंत मरावी ने बताया कि यह पक्षी बरसात लगने के पहले यहां पहुंच जाते हैं जिससे गांव के लोग पक्षी को देखकर मानसून के अनुमान लगाकर खेती किसानी के काम में जुट जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गांव में इस पक्षी की विशेष सुरक्षा की जाती है। पक्षी को मारने या पक्षी से खिलवाड़ करने वाले को गांव की ओर से दंडित किया जाता है। ग्राम रानी बछाली के आसपास के क्षेत्र जैव विविधता से भरपूर है ।जो इन प्रवासी पक्षियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनते जा रहे हैं। स्थानीय पर्यावरण और जलवायु परिस्थितियों इन पक्षियों के प्रवास के लिए बहुत ही उपयुक्त है। जिससे यह क्षेत्र पक्षी प्रेमियों और शोधकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण बनते जा रहा है। रानी बछाली में प्रवासी पक्षियों की उपस्थिति क्षेत्र की जैव विविधता और परिस्थितिकी तंत्र की समृद्धि का प्रतीक है। इसलिए यहां के लोग इसकी सुरक्षा पर कड़ी नजर रखते हैं।
0 Comments