शासकीय मिडिल स्कूल बिरगहनी के समर कैंप में बच्चों ने सीखी कई गतिविधियां

शासकीय मिडिल स्कूल बिरगहनी के समर कैंप में बच्चों ने सीखी कई गतिविधियां 

 रतनपुर ---राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत भारत की भाषाई विविधता सीखने के परिणाम के लिए बहु भाषा को सिखाने हेतु एक और भारतीय भाषा सीखें समर कैंप का आयोजन 26 मई से किया गया। आज इस समर कैंप के समापन दिवस में बच्चों ने नदिया,पहाड़ राष्ट्रीय स्मारक व सहस्त्र बल के अभियान के बारे में प्रधान पाठक दिनेश पांडेय से विस्तृत जानकारी पाया।
इस कड़ी में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगाहिनी संकुल बछली खुर्द में सफल समर कैंप का आयोजन किया गया।
 जिसमें शाला के विद्यार्थियों ने प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां सीखी,जिसमें बुनियादी अभिवादन, वास्तविक जीवन वार्तालाप,खरीददारी बातचीत,देश भक्ति गीत, चित्रकला,स्थानीय व्यंजन बनाने की विधियां, स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी,कलाकारों के नाम, नदिया, पहाड़,स्मारक के बारे में जानकारियां सीखें।शाला प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष व शिक्षाविद् सुरेश पैकरा ने समापन अवसर पर कहा--  ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कैंप एक अच्छा कार्यक्रम रहा। इसमें बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला। समर कैम्प को अच्छे से चलाने के लिए प्रधान पाठक दिनेश पांडेय को साधुवाद कहा।
 इस समर कैंप को सफल बनाने में प्रधान पाठक दिनेश पांडेय, शिक्षक देव कुमार ला श्कर,प्रमिला , इंजल,सुधीर, वंदना, रागिनी, प्रिया, श्वेता, निहारिका सहित विद्यालय के अन्य विद्यार्थी शामिल रहे

Post a Comment

0 Comments