शादी का झांसा देकर महिला के साथ बलात्कार करने वाला आरोपी को सकरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बिलासपुर/ प्रार्थिया थाना सकरी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी प्रकाश दास मानिकपुरी उम्र 38 वर्ष निवासी बिजली आफिस के सामने सकरी से जान पहचान थी प्रकाश दास मानिकपुरी प्रार्थिया से शादी करने आश्ववासन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था जिससे प्रार्थिया गर्भवती हो गई जिससे उसका एक पुत्र भी हुआ जिसकी 12 दिन पश्चात बिमारी के कारण मृत्यु हो गई आरोपी उसके बाद भी प्रार्थिया से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा । प्रार्थिया द्वारा शादी करने बोलने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करता था जिससे परेशान होकर प्रार्थिया आरोपी के विरूद्ध थाना सकरी में अपराध दर्ज कराने पर धारा 64(2) (M), 115(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपी को घेराबंदी कर तत्काल विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया I
0 Comments