केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू पहुंचे ग्राम करवा, क्षेत्र की विशेष समस्याओं को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
विकास खंड कोटा के ग्राम पंचायत करवा में आयोजित सुशासन शिविर के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का आगमन हुआ। इस अवसर का लाभ उठाते हुए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और मांगों से अवगत कराया और एक ज्ञापन सौंपा।
मंत्री श्री साहू ने ज्ञापन में उठाए गए बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों को निर्देशित कर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञापन में प्रमुख मांगे निम्नलिखित रहीं:
1. खोंगसरा स्टेशन (KGS) पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव:
बिलासपुर–भोपाल एक्सप्रेस एवं दुर्ग–अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेनों का खोंगसरा स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग।
2. आमागोहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संसाधन वृद्धि:
वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की सुविधा और फार्मासिस्ट की नियुक्ति की आवश्यकता जताई गई।
3. बेलगहना–खोंगसरा–पेंड्रा सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा:
क्षेत्रीय आवागमन के लिए महत्वपूर्ण 70 किमी लंबी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर निर्माण की मांग।
4. ग्रामीण आवास योजना की राशि में वृद्धि:
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वर्तमान ₹1.20 लाख की राशि को शहरी आवास योजना के समान बढ़ाने की अपील।
*इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता:*
रामेश्वर सिंह राजपूत,दिगंबर लाल रोहणी, प्रदीप शर्मा,शिवमान सिंह खुसरो,प्रीतम चौधरी
जनप्रतिनिधियों ने आशा जताई कि मंत्री महोदय के सकारात्मक रुख से इन आवश्यकताओं की पूर्ति जल्द संभव होगी, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को राहत मिलेगी।
0 Comments