भारतीय जनता पार्टी रतनपुर मंडल भाजपा युवा नेता ने मनाया स्थापना दिवस

भारतीय जनता पार्टी रतनपुर मंडल भाजपा युवा नेता ने मनाया स्थापना दिवस 
Editor -Manharan Kashyap 

रतनपुर/  6अप्रैल 1980 में और 6 अप्रैल 2025..ये दो तारीख सिर्फ तारीखें नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी का इतिहास है..जिसमें संघर्ष हैं..जीत है हार है..और कई कठिनाइयां भी..लेकिन इन 45 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रुप में स्थापित कर लिया है..1984 में चुनाव लड़ने के बाद बीजेपी ने जहां सिर्फ 2 सीटें हासिल कीं..तो वहीं 2024 के चुनाव के बाद इस वक्त बीजेपी सदन में 240 सीटों के साथ NDA गठबंधन में सत्ता में है..इस वक्त देश में सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत, 15 राज्यों में सरकार, वहीं बीजेपी नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में 6 राज्यों में सत्ता..बीजेपी के फर्श से अर्श तक के सफर को बयां करती है..

Post a Comment

0 Comments