कोटा नगर में ब्रह्माकुमारीज में चैतन्य देवी की झांकी
करगीरोड कोटा - चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर ब्रह्माकुमारीज करगी रोड कोटा में चैतन्य देवी की झांकी जिसमें मां जगदंबा का स्वरूप जया बहन, मां सरस्वती का स्वरूप प्रिय बहन, गीता बहन एवं माता, महालक्ष्मी का स्वरूप जानवी बहन, दो छोटी कन्याएं नव्या और स्वरा वैष्णव देवी और दुर्गा रूप धारण कर बैठी थी। योग की साधना करने वाली ब्रह्मकुमारी बहनों ने राजयोग की साधना द्वारा अपनी एकाग्रता से निराकार ज्योति स्वरूप शिव परमपिता की याद से शिव शक्ति स्वरुप बनकर सभी भक्तों को माता के चैतन्य स्वरूपों का साक्षात्कार का अनुभव कराया। यह झांकी
सप्तमी, अष्टमी, नवमी तक 3 दिन लगाई गई है। मनमोहक झांकियो को देखने के लिए लोगों का ताता लगा रहा। चेतन देवी की झांकी का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन करने कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज साहू , दुर्गेश साहू , बीके छाया दीदी मुख्य संचालिका ब्रह्मा कुमारीज उसलापुर, कोटा क्षेत्र , बी के कृष्णा बहन, समाज सेवी विष्णु अग्रवाल , राम शंकर मिश्रा, बद्रीउद्दीन खत्री , रंजीत पवार , नरेंद्र मिश्रा , सुरेंद्र मिश्रा , महेंद्र मिश्रा , फेकू साहू ,अंजना चौकसे जी वार्ड नंबर 12 पार्षद व्यापारी पप्पू भैया, रेखा माता, प्रदीप साहू, पूर्व पार्षद लखन साहू , नेहा तिवारी, संतोष भैया, राजेश भैया, शैलेश साहू भैया, अन्य विशिष्ट महिलाएं एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियो के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया एवं चैतन्य देवियों की भव्य आरती की गई।
0 Comments