रतनपुर महामाया मंदिर धर्मशाला के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गरफ्तार
रतनपुर / प्रार्थी शिशिर पटेल निवासी करैहापारा रतनपुर का थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनाँक 05/04/2025 को शाम लगभग 08:00 बजे घर से महामाया मंदिर दर्शन के लिये अपने मोटर सायकल हीरो होण्डा पेशन प्रो क्र. CG 10EA 8663 से गया था। अपने मोटर सायकल को महामाया धर्मशाला के पास खड़ी कर मंदिर दर्शन करने के बाद वापस आया और अपने मोटर सायकल खड़ी किये हुये स्थान में जाकर देखा तो मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर थाना प्रभारी रतनपुर नरेश कुमार चौहान के दिशा निर्देश पर चोरी गई मोटर सायकल की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया था। कि मुखबीर से सूचना मिला कि रेस्ट हाउस के पास का रहने वाला कन्हैया सूर्यवंशी के पास चोरी की मोटर सायकल रखा हुआ है। कि सूचना पर संदेही को अभिरक्षा में लेकर पुलिस द्वारा हिकमत अमली से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा मोटर सायकल को अपने साथी रवि विश्वकर्मा ऊर्फ विक्की निवासी रेस्ट हाउस के पास रतनपुर के साथ चोरी करना स्वीकार करने से आरोपी के पेश करने पर मोटर सायकल को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले का दुसरा आरोपी दिनाँक घटना से अपने घर से फरार है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की लगातार पतातलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र.आर. उमाशंकर राठौर, आर. राजेन्द्र साहू, गोविंदा जायसवाल का विशेष योगदान रहा।
0 Comments