ग्राम कुसुमखेड़ा की गली में सहेलियों के साथ खेल रही 9वर्षीय बच्ची की तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मौत
कोटा/ बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम कुसुमखेड़ा में 9वर्षीय बच्ची की बाइक के चपेट में आने से मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार मृतिका कुमारी साक्षी पाव निवासी ग्राम लूफा चौकी बेलगहना थाना कोटा जो की प्राइमरी कक्षा में पढ़ाई करती थी। जिसे कुछ दिन पूर्व उसकी मां उसके नाना के घर ग्राम कुसुमखेड़ा छोड़ कर आई थी। मृतिका अपने सहेलियों के साथ गली में खेल रही थी की बाइक क्रमांक सीजी 10 बी एम 2069 का चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए कुमारी साक्षी को टक्कर मार दी। परिजनों ने गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल ले कर गया, जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर बेलगहना पुलिस बाइक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच कार्यवाही में लिया।
0 Comments