सलीम खान ग्राम पंचायत कंचनपुर में सातवीं बार पंच के लिए जीतकर एतिहासिक रिकॉर्ड बनाया, लोगों में चर्चाएं जोरों पर

 सलीम खान ग्राम पंचायत कंचनपुर में सातवीं बार पंच के लिए जीतकर एतिहासिक रिकॉर्ड बनाया, लोगों में चर्चाएं जोरों पर 
Managing Editor- Manharan Kashyap 

बिलासपुर --- बिलासपुर जिले के कोटा विकासखंड में तीसरे चरण का पंचायत चुनाव कल सम्पन्न हुआ हैं, ग्राम पंचायत कंचनपुर के सलीम खान ने सातवीं बार पंच चुनाव में जीत दर्ज की। इस बार ग्राम कंचनपुर के वार्ड नंबर सात से चुनाव लड़े जिसमें 60 वोट पड़ा जिसमें से सलीम खान को 57 वोट, शैलेन्द्र बिरको को 2 वोट, 1 वोट निरस्त हुआ l इससे पूर्व कंचनपुर ग्राम पंचायत मझवानी का हिस्सा था जिसमें भी सलीम खान पंच रहे हैं, इनकी पत्नी फरीदा बेगम भी लगातार तीसरी बार पंच निर्वाचित हुई हैं l सलीम खान सातवीं बार पंच बनने के बाद कहा कि गांव में कराए गए विकास कार्य ही उनकी जीत का अहम कारण है और लोगों के सुख दुख में शामिल होना हैं मेरी जीत वार्डवासियों की जीत हैं l

Post a Comment

0 Comments