जिला सहकारी बैंक रतनपुर में किसानों की भारी भीड़, समय पर भुगतान नहीं होने से किसान आक्रोश

जिला सहकारी बैंक रतनपुर में किसानों की भारी भीड़, समय पर भुगतान नहीं होने से किसान आक्रोश...
Managing Editor- Manharan Kashyap 

रतनपुर, – रतनपुर जिला सहकारी बैंक में किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह 3 बजे से ही किसान बैंक के बाहर कतार में खड़े हैं, लेकिन उन्हें मंडी में बेचे गए धान की राशि नहीं मिल पा रही है। भुगतान में देरी से किसान परेशान हैं और उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।किसानों का कहना है कि उन्होंने सरकारी खरीद केंद्रों में धान बेचा था, लेकिन भुगतान समय पर नहीं हो रहा। बैंक प्रबंधन की ओर से कभी नकदी की कमी तो कभी तकनीकी दिक्कतों का हवाला दिया जा रहा है। कई किसान दूर-दराज से आकर बैंक के बाहर घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं।
इस स्थिति से किसानों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि वे पहले से ही कर्ज में दबे हुए हैं और अब धान बिक्री के पैसे न मिलने से उन्हें रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने में कठिनाई हो रही है।इस संबंध में बैंक प्रबंधन से संपर्क करने पर उन्होंने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी राशि का भुगतान किया जाए ताकि उन्हें राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments